3-0 की जीत के बाद कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, विवाद को नहीं पहुंचने देता ड्रेसिंग रूम में

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (10:00 IST)
अहमदाबाद:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद कहा कि हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और वहीं हमारा फोकस होना चाहिए। बाहरी शोर ड्रेसिंग रूम को परेशान नहीं करता है।

रोहित ने मैच के बाद कहा,': हमारे लिए यह ज़रूरी था कि हम अपने काम को पूरा करें। अब तक हमारी टीम ने इस सीरीज़ में जिस तरीके से प्रदर्शन किया है, वह काफ़ी बढ़िया रहा है। मुझे पता कि है टीम के बाहर लोग काफ़ी बात करते रहेंगे लेकिन बाहर की बात पर ज्यादा ध्यान देना सही नहीं है। हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और वहीं हमारा फोकस होना चाहिए। बाहरी शोर ड्रेसिंग रूम को परेशान नहीं करता है।

कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सराहना करते हुए कहा,'जिस तरीके से प्रसिद्ध गेंदबाज़ी कर रहा और जिस लेंथ के साथ गेंदबाज़ी कर रहा है, वह काफ़ी सराहनीय है। हमारे तेज़ गेंदबाज़ो को देख कर अच्छा लग रहा है। सिराज ने भी काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। दीपक चाहर और शार्दुल को जब मौक़ा मिला उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है।

इस सीरीज़ में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने अधिक रन नहीं बनाए लेकिन जिस तरीके से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने रन बनाया. वह इस सीरीज़ में हमारे लिए सबसे सकारात्मक पक्ष रहा है। हमने इस श्रृंखला में बहुत सारे बॉक्स को टिक किए हैं। श्रृंखला से हमें वही मिला जो हम चाहते थे।

उन्होंने कहा,'कुलदीप और चहल दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक समूह के रूप में एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। यह ज़रूरी है कि कुलदीप को वापस टीम में लाया जाए और उन्हें मौक़ा दिया जाए। हमें अच्छे से पता है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं और टीम के लिए किस तरह का योगदान दे सकते हैं। उम्मीद है कि हम जल्दी उन्हें टीम में एक साथ खेलते हुए देखेंगे।'(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी