रोहित शर्मा ने 130 गेंदो में 100 रन बनाए। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन रोहित ने अपने खेल का लहजा नहीं बदला, कम से कम पहले सत्र में तो नहीं। दूसरे सत्र में उन्होंने स्थिती को भांपा और शतक से 20 रन दूर खड़े रोहित ने धीरे खेलना शुरु किया। हालांकि 91 पर मोइन अली की गेंद पर उन्होंने छक्का मारा ताकि वह शतक के करीब पहुंच सकें।
रोहित शर्मा वनडे में एक अलग स्तर के बल्लेबाज हैं और टेस्ट में अलग। इतना फर्क शायद ही किसी खिलाड़ी में देखने को मिला हो। लेकिन आज उन्होंने अपनी वनडे वाली पारी ही टेस्ट में खेल डाली। वनडे क्रिकेट की तुलना में उनका टेस्ट डेब्यू काफी देर बाद हुआ लेकिन अब रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में एक स्थायी सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट हो गए हैं।