कप्तान के तौर पर रोहित को मिला है ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका जिससे कोहली गए हैं चूक

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (18:03 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु होने वाली भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के पहले मैच में जैसे ही रोहित शर्मा टॉस के लिए बीच मैदान में आएंगे वह भारतीय टीम के 1000वें वनडे मैच में कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त कर लेंगे।

अगर रोहित इस सीरीज के लिए फिट नहीं होते तो यह मौका केएल राहुल को मिलता जो बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से हार चुके हैं।

रोहित शर्मा के बतौर कप्तान वनडे अनुभव को देखें तो हर 100वें मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले कप्तानों के बीच वह दूसरे सबसे कम अनुभवी कप्तान हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय वनडे टीम के 600वें मैच में कप्तानी की थी तो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ तब कप्तानी छोड़ चुके थे। यही कारण है कि उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
Koo App
Rohit Sharma will be leading the Indian team in the 1000th ODI against West Indies  #India #WestIndies #INDvWI - Amit Tyagi (@amit_tyagiQ8H2O) 1 Feb 2022

टीम इंडिया को पहला वनडे विश्वकप दिलवाने वाले कपिल देव ने सबसे पहले भारते के 100वें वनडे की कप्तानी की थी। इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 200वें और 400वें वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

सचिन तेंदुलकर को जब प्रयोग के तौर पर कप्तानी दी गई थी तो उस दौरान भारत का 300वां वनडे मैच था। वहीं सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के 500वें वनडे में कप्तानी संभाली थी।

उनके साथ कुछ समय तक सलामी बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग को भारत के 600वें वनडे में कप्तानी करने का मौका मिला। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 700वें, 800वें और 900वें वनडे में कप्तानी की और अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के 1000वें वनडे की कप्तानी करने जा रहे हैं।

कोहली का भी नाम गायब

सिर्फ पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ही नहीं बल्कि हाल ही में वनडे की कप्तानी से हाथ धो बैठने वाले विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में अपनी वनडे की कप्तानी छोड़ी थी। इससे एक बात यह पता चलती है कि भारत पिछले 5 सालों में 100 वनडे भी नहीं खेल पाया है। क्योंकि अगर ऐसा होता तो विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में जरूर होता।

देखा जाए तो विराट कोहली यह रिकॉर्ड बना सकते थे लेकिन सिर्फ 4 मैचों में वनडे मैचों की कप्तानी ना कर पाने से वह चूक गए।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम ने 3 वनडे खेले थे। इस टीम का चयन करते वक्त ही चयनकर्ताओं ने कोहली को बता दिया था कि वह इस सीरीज में नया कप्तान ढूंढेंगे।

ऐसा है रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड

आईपीएल और टी-20 अंतरराष्ट्रीय तो छोटे फॉर्मेट का क्रिकेट है लेकिन वनडे में तो रोहित शर्मा विराट कोहली से बतौर कप्तान और भी ज्यादा आगे हैं। विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और 65 में जीत दिलाई है और 27 में हार दिलाई है। इसमें से 1 टाई और 2 मैच बेनतीजा रहा है। वही रोहित शर्मा ने 10 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की है और 8 मैचों में टीम को जिताया है और सिर्फ 2 में हार मिली है। वनडे में रोहित शर्मा के जीत का प्रतिशत 80 है और विराट कोहली का 70 प्रतिशत।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी