ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT से बाहर रोहित शर्मा? अभिमन्यु को मिल सकती है जगह

WD Sports Desk

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (15:19 IST)
Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy :  भारत को आस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैच में से एक के दौरान निजी कारणों से कप्तान रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी दे दी है।
 
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में हिस्सा लेगी और ऐसी संभावना है कि रोहित पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पाएं।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘स्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है। पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि एक निजी मामले के कारण उन्हें श्रृंखला की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर श्रृंखला शुरू होने से पहले निजी मसला सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी।’’  (भाषा)

ALSO READ: रतन टाटा ने मुश्किल वक्त में की थी इन खिलाड़ियों की मदद, 4 ने जिताया है वर्ल्ड कप
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौक
लगातार खुद को साबित करते आ रहे अभिमन्यु (Abhimanyu Easwaran) हमेशा नजर अंदाज कर दिए जाते हैं, पहले कुछ फैंस थे जो इन्हें लेकर BCCI से आग्रह भी करते थे लेकिन अब...अब ऐसा हो गया है कि वे हर आए दिन ट्रेंड होते रहते है और कई फैंस भारतीय क्रिकेट बोर्ड से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि इस हुनर को इंटरनेशनल लेवल पर मौका दें।


 
अभिमन्यु भारतीय 'A' टीम के कप्तान हैं, और 2024-2024 सत्र में अब तक वे 800 रन बना चुके हैं। हालही में उन्होंने अपना 3 अक्टूबर को लखनऊ में ईरानी कप मैच में Rest of India के लिए खेलते हुए सिर्फ 117 गेंदों में अपना 26 वां First Class शतक जड़ा।
 
यह अभिमन्यु का लगातार प्रथम श्रेणी मैचों में तीसरा शतक था। इस से पहले वे हालही में ख़त्म हुई दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में पहले और दूसरे मैच में भी शतक जड़ चुके थे। हालांकि वे सिर्फ 9 रनों से ईरानी कप में अपने दोहरे शतक से चूंक गए लेकिन उन्होंने अपने एक और कॉल-अप हासिल करने में अपने प्रदर्शन से कोई कसर नहीं छोड़ी, बीसीसीआई भी बैकअप बल्लेबाजों की तलाश में है और हो सकता ही कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें मौका मिल जाए।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी