उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी जोहानिसबर्ग से 90 किलोमीटर दूर मजीकी सफारी घूमने गए थे तब वो चीता वॉक देखने के लिए जंगल के काफी अंदर तक चले गए थे। इस सफारी के दौरान रोहित के साथ उनकी पत्नी रितिका, अजिंक्य रहाणे, राधिका और रवींद्र जडेजा भी गए थे।