30 हजार दर्शक पहुंचे चिन्नास्वामी स्टेडियम में, WIPL में फैनवॉर में RCB सबसे आगे

WD Sports Desk

सोमवार, 4 मार्च 2024 (18:01 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिये चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उमड़ रहा जनसैलाब भारत में महिला क्रिकेट के प्रति बढ़ते रोमांच की तस्वीर बयां कर रहा है।आरसीबी के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक खेले गए अधिकांश लीग मैचों में आरसीबी महिला टीम का समर्थन करने के लिए 30 हजार से अधिक क्रिकेट प्रेमी एकत्र हो चुके हैं।

आरसीबी की ऑलराउंडर और महान कीवी क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने कहा “ मैं उन्हें स्मृति का नाम चिल्लाते हुए सुनने की आदी हूं। यह सुनना काफी अच्छा है। वे कितने अच्छे और भावुक हैं। यह निश्चित रूप से सबसे जोरदार आवाज है जिसमें मैं शामिल रही हूं और यह समर्थन वास्तव में पूरी टीम के लिए प्रेरणादायक रहा है।”

यूजीओवी की हालिया 'इंडियन क्रिकेट फैंडम रिपोर्ट 2024' के अनुसार, आरसीबी को सभी आयु वर्गो से लगातार समर्थन प्राप्त है। जबरदस्त समर्थन ने न केवल डब्ल्यूपीएल अनुभव में एक नया आयाम जोड़ा है, जिससे महिला क्रिकेटरों के लिए उत्साह और प्रोत्साहन का माहौल बना है।

Time to gear up, show up and light up!

Tonight, we ignite Namma Chinnaswamy for one last time this #WPL  #PlayBold #SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #UPWvRCB pic.twitter.com/tVnCaeDzHT

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 4, 2024
सोफी ने कहा, “मैं अपने करियर की शुरुआत के बारे में सोचती हूं जब हम दस लोगों के सामने खेल रहे थे, क्या आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है1मुझे लगता है, यहां 25 हजार से भी अधिक दर्शकों का होना दिखाता है कि महिला क्रिकेट आज कहां चला गया है और इसका हिस्सा बनने पर मुझे वास्तव में गर्व है।”

हर बार अपनी तेज गेंदबाजी से दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाली रेनुका सिंह ने कहा, “ यह एक अद्भुत एहसास है और हम सभी को एक अलग स्तर की गति देता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब वे न केवल हमारा नाम रटते हैं बल्कि हर खेल में इतनी बड़ी संख्या में आकर आरसीबी के प्रति इतनी आत्मीयता दिखाते हैं, यह खेल के दौरान हमें उत्साहित करता है।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी