पिछले सत्र में जब चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आपस में भिड़े थे तो ताक पर था प्लेऑफ का चौथा स्थान। रनरेट से पीछे चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वह मैच चेन्नई सुपर किंग्स से किसी भी हालत में 10 रनों से ज्यादा अंतर से जीतना था। अंतिम ओवर तक चले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह करने में सफल हो गई।
यह मैच इतना मशहूर हुआ कि आईपीएल 2025 का सबसे बहुप्रतिक्षित मैच यह बन गया। पिछले सीजन के बाद ही यह अटकले लगाई जाने लगी थी कि अब यह मैच सबसे बड़ा होगा।
सोशल मीडिया की मानें तो एक दिन पहले चेन्नई को जबरदस्त समर्थन प्राप्त था। यहां तक कही कर्नाटक राज्य जिसकी राजधानी बैंगलोर है उसमें भी उत्तरी भाग में चेन्नई का समर्थन था। कुल 51 प्रतिशत वोट से चेन्नई आगे चल रही थी और बैंगलोर के पास 49 फीसदी वोट थे।
लेकिन आज सूरत थोड़ी बदली सी हुई है। कर्नाटक राज्य का उत्तरी भाग भी अब बैंगलोर के समर्थन में आ गया है। पूर्वोत्तर जो 48 घंटे पहले विसल पोडू कह रहा था वह भी अब बैंगलूरू के पक्ष में हो गया है। चेन्नई के पास सिर्फ तमिलनाडू, केरल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड से समर्थन प्राप्त है जहां से महेंद्र सिंह धोनी आते हैं।