KKR vs RR IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा। डिकॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर केकेआर को 17.3 ओवर में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच डिकॉक ने पुरस्कार समारोह में कहा, यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की। एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार सामंजस्य बैठा सका।
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की।
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, यह बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी। यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।
आपको बता दें 25 मार्च को भी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम के लिए अपने शतक को कुर्बान करते हुए 42 गेंदों में 97 रन बनाकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी, वहीँ 26 मार्च को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड के Tim Seifert ने भी 38 गेंदों में 97 रन बनाकर अपनी टीम को जीताया।