RCBvsKKR इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के पहले मैच का टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पक्ष में रहा जब आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पाटीदार ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को लेकर कहा “ पिच अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम की कोशिश यही होगी कि वह केकेआर को कम से कम स्कोर पर रोकें।”
उन्होने कहा कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी है और खिलाड़ी काफ़ी आत्मविश्वास से नज़र आ रहे हैं। उनकी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं।उधर केकेआर के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कहा “ पिछले सीज़न की तुलना में कोर टीम के काफ़ी खिलाड़ी मौजूद हैं। रहाणे ने कहा कि टॉस उनके हाथ में नहीं है ऐसे में उनकी टीम की कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी।”
उन्होने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करने का ही सोच रही थी। केकेआर की टीम में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं। स्पेंसर जॉनसन को कैप मिला है। उन्हें सुनील नारायण ने कैप दी है।कोलकाता में कल हुयी बरसात के बाद पिच पर अभी घास नज़र आ रही है जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ मदद मिल सकती है लेकिन कलाई के स्पिनरों को भी फ़ायदा मिल सकता है।(एजेंसी)
Toss
It's Game and @RCBTweets won the toss and elected to field against @KKRiders