रत्नायके ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘हम पहले टेस्ट में काफी करीब आ गए थे और तब लोगों ने कहा कि यह हरियाली पिच थी। हमने कोलकाता में 17 विकेट झटके। मैं यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि हमारे पस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं लेकिन हमें इस तरह से गेंदबाजी करनी होगी कि हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिल सकें। यह चिंता की बात है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर अभी के संदर्भ की बात करें तो हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैं फिर भी अपने गेंदबाजों को प्रेरित करना चाहूंगा और कहूंगा कि वे प्रक्रिया में थोड़े धीमे हो गए हैं। हमें 20 विकेट चटकाने की जरूरत है, इसमें कोई दोराय नहीं है।’ यह पूछने पर कि क्या उनके प्रयास में कमी है तो उन्होंने कहा, ‘पूरे तंत्र को इसके बारे में विचार करना होगा।’