19 साल पहले आज लीड्स में हरी पिच पर सचिन-सौरव-द्रविड़ की तिकड़ी ने लगाया था शतक

सोमवार, 23 अगस्त 2021 (15:08 IST)
साल 2002 की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में काफी ऐतिहासिक थी। कारण उससे पहले हुई त्रिकोणीय वनडे सीरीज थी जिसमें टीम इंडिया का उदय हुआ था। भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 326 रनों का पीछा किया था और 2 विकेट से नटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी। 
 
हालांकि लॉर्ड्स पर खेले गए इस ऐतिहासिक वनडे के बाद जब टेस्ट खेला गया तो टीम इंडिया यहां पर फिसल गई और 100 रनों से ज्यादा के अंतर से इंग्लैंड से मैच गंवा बैठी। फैंस को लगा वनडे की जीत एक तुक्का है। लेकिन लॉर्ड्स के बाद जब लीड्स पर भारतीय टीम पहुंची तो टीम के अलग ही तेवर थे।
 
इसकी शुरुआत हुई सौरव गांगुली के चौंकाने वाले फैसले से। इंग्लैड ने हरी पिच की सेज सजाई थी और तत्कालीन भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। यह तब था जब लॉर्ड्स में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। 
 
लेकिन इस अचंभित करने वाले फैसले के बाद परिणाम भी आशचर्य कर देने वाला निकला। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जैसा खेल दिखाया ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह लीड्स पर खेल रहे हैं। किसी एशियाई पिच की भांति गेंद बल्ले पर भारतीय क्रिकेट टीम की त्रिमूर्ति सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली लगा रहे थे। 
इस मैच में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने 238 गेंदो में 150 रनों की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत स्थिती में पहुंचाया था। राहुल द्रविड़ हालांकि अपना स्कोर 150 पार नहीं ले जा पाए थे और बाएं हाथ के स्पिनर एशले जाइल्स की गेंद पर आउट हो गए। राहुल द्रविड़ ने 307 गेंदो में 148 रनों की पारी खेली।
 
लेकिन इसके बाद तो इंग्लैंड पर सचिन और सौरव की जोड़ी कहर बन कर टूटी। कप्तान सौरव गांगुली ने खासकर बहुत तेजी से रन बनाए। कप्तान सौरव गांगुली ने 167 गेंदो में 128 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनको एलेक्स ट्यूडर ने बोल्ड किया। चौथे विकेट के लिए सौरव ने सचिन के साथ 270 रनों की साझेदारी की। 
 
सचिन तेंदुलकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि वह अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे लेकिन दोहरे शतक से सिर्फ 7 रन दूर खड़े सचिन को एंड्र्यू कैडिक ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय पारी घोषित कर दिया। भारत 8 विकेट खोकर 628 रन बना चुका था। 
दिलचस्प बात यह थी कि तीन में से दो शतक आज ही के दिन आए थे। वहीं राहुल द्रविड़ जो एक दिन पहले 110 रनों पर खेल रहे थे वह आज ही 148 रनों पर आउट हुए थे। 
 
इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर सिमट गई और कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड को फॉलोऑन खिलाया। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 309 रनों पर सिमट गई। भारत यह मैच पारी और 46 रनों से जीतने में कामयाब हुआ था। 
 
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम फिलहाल इस ही मैदान पर अपना तीसरा टेस्ट खेलेगी। इतिहास के पन्नों से मिलता जुलता करिश्मा अगर टीम इंडिया ने दोहरा दिया तो फैंस और इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों के चहरे पर मुस्कान आ जाएगी।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी