पहले वनडे में गांगुली, रोहित और धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ गब्बर रच सकते हैं इतिहास
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (21:53 IST)
एक के बाद एक कोरोना के मामले और सीरीज के कार्यक्रम को आगे बढ़ाए जाने के बाद आख़िरकार रविवार, 18 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका रहेगा। दरअसल, पहले मुकाबले धवन अगर 23 रन बनाने में सफल रहे तो वनडे फॉर्मेट में अपने 6,000 रनों के आंकड़े को पूरा कर लेंगे।
धवन एकदिवसीय में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10वें और विश्व के 63वें बल्लेबाज बन जाएंगे। साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले शिखर धवन मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं। हाल फिलहाल के समय में धवन ने अकेले अपने दम पर टीम को अनेकों मुकाबले भी जीताए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहली बार कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले शिखर धवन 6000 रन बनाने के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करा सकते हैं। अगर धवन पहले मुकाबले में छह हजार रनों के आंकड़ों को छू लेते हैं तो सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अमला के नाम पर दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम पर दर्ज है। अमला ने सिर्फ (123) पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने में (136) पारियों का सामना करना पड़ा था।
शानदार रहा है धवन का ट्रैक रिकॉर्ड
35 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अभी तक 142 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.28 की औसत और 93.90 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 5977 रन बनाने में सफल हुए हैं। वनडे की 139 पारियों में गब्बर के नाम पर 17 शतक और 32 अर्धशतक भी दर्ज है।