विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में 3 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से श्रृंखला अपने नाम की जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली। तेंदुलकर ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है।
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे तेंदुलकर ने कहा कि जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है, तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे। विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने विंडीज दौरे पर शुरुआती 2 टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी।