उन्होंने होली सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया जो क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आया। वीडियो में वे पहले कहते हैं "पानी का गन लोडेड है, जा रहे हैं युवराज सिंह साहब के रूम में, सो रहे हैं, कल रात छक्के खूब मारे उसने, अभी हम मारेंगे छक्के" इसके बाद सचिन तेंदुलकर अपने टीम मैट्स के साथ हाउसकीपिंग को बोल कर युवराज सिंह का दरवाजा खटखटाते हैं और उनपर लंबी सी पिचकारी से पानी दाल, रंगो से धावा बोल देते हैं, जिसके बाद युवराज सिंह भी उनकी टोली में शामिल हो जाते हैं। लॉन में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) सचिन पर बाल्टी से पानी डालते हुए दिखाई देते हैं फिर सचिन भी उन्हें अच्छी तरह पिचकारी से गिला कर देते हैं। सचिन तेंदुलकर की टोली अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के रूम में भी जाती है जहाँ वे रंग लगवाने के बाद सचिन के पैर छूते हैं।