सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली को दादा नहीं कहते हैं दादी, कारण बताया वीडियो में

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (20:00 IST)
एक दौर था जब दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी पर यह निर्भर करता था कि भारत मैच जीतेगा या नहीं। फिर कुछ सालों बाद युवा चेहरे आए लेकिन यह जोड़ी लंबे समय तक सलामत रही।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने लंबे समय तक भारत के लिए पारी की शुरुआत की तब भी जब गांगुली कप्तान बना दिए गए, क्योंकि सचिन का रिकॉर्ड कप्तानी में खासा खराब था।

अगर यह कहें कि सौरव गांगुली को सबसे अच्छे से जानने वाले लोगों में एक सचिन तेंदुलकर का भी नाम है तो गलत नहीं होगा। आज सचिन तेंदुलकर ने यह भी बताया कि वह दादा को दादी क्यों कहते हैं।

अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके यह बताया कि वह सौरव गांगुली को दादी क्यों कहते हैं।दरअसल 13 साल की उम्र में जब मास्टर ब्लास्टर बंगाल टाइगर से मिले थे तो उन्होंने दादा की जगह दादी कह दिए थे।

दरअसल यह दोनों क्रिकेटर 14 साल की उम्र में इंदौर में मिले थे और कैंप में करीब 1.5 महीना रहे थे।इस दौरान ही दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी थी।सचिन ने अपने पुराने दोस्त के लिए कैप्शन में बंगाली भाषा का प्रयोग किया।



Lots of wishes and love for your birthday Dadi.@SGanguly99 pic.twitter.com/6njyuU80FB

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2022
इन क्रिकेटरों ने दी सौरव गांगुली को बधाई

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को अपना 50वां जन्मदिन मनाया।गांगुली को जन्मदिन की बधाई देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, "जन्मदिन मुबारक दादा। आप एक बेहतरीन दोस्त, एक दमदार कप्तान और एक ऐसे वरिष्ठ रहे हैं जिससे हर युवा खिलाड़ी सीखना चाहेगा।"

Happy Birthday Dada! You’ve been a great friend, an impactful captain and a senior any youngster would want to learn from.

Wishing you good health and happiness on your special day  lots of love and best wishes always @SGanguly99 #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/SPEIVIXJcA

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2022
शिखर धवन ने ट्वीट किया, "जन्मदिन की ढेरों बधाई दादा। आपके अच्छे स्वास्थ और अनंत खुशियों से भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।"

Happiest Birthday Dada @SGanguly99
Wishing you good health and serene birthday filled with endless blessings! pic.twitter.com/PSQi1bJsz7

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 8, 2022
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, "एक महान खिलाड़ी, बेहतरीन नेता, बीसीसीआई अध्यक्ष और मेरे कप्तान। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं दादा, आपका आने वाला साल मंगलमय हो। आपके साथ हमेशा प्यार।"

A great player, a superb leader, the @BCCI President, and my captain. Wish you a very happy birthday @SGanguly99, Dada  Have a wonderful year ahead. Love always! pic.twitter.com/Ejh33skeHG

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 8, 2022
नैटवेस्ट सीरीज़ 2002 के यादगार फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया, "एक बेहतरीन बल्लेबाज से लेकर एक बेहतरीन कप्तान तक और अब पूरे भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व कर रहे हैं, मेरे पसंदीदा कप्तान मेंटर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

From a fine batsman to an outstanding captain & now leading indian cricket on the whole—here’s wishing my favourite captain & mentor @SGanguly99 a very happy birthday.#HappyBirthdayDada pic.twitter.com/Sx1l1lQZJS

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 8, 2022
भारतीय टेस्ट टीम के शीर्ष खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट किया, "एक महान नेता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके विशेष दिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।"

A very happy birthday to a great leader, @SGanguly99  Wishing you good health and happiness on your special day. Have an amazing year ahead! pic.twitter.com/q8nSqUcaMp

— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) July 8, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी