अजमल को 2015 विश्व कप में खेलने की उम्मीद

सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (23:41 IST)
कराची। पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी वाले 2015 विश्व कप में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
 
अजमल ने आज लाहौर में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था द्वारा उनकी गेंदबाजी पर लगाया गया प्रतिबंध निराशाजनक था लेकिन इससे दुनिया खत्म नहीं हो जाती।
 
उन्होंने यहां उनके बैंक द्वारा प्रोमोशन पत्र देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं इस दबाव या चिंता के रूप में नहीं लेता। मेरे लिए यह एक चुनौती है। निश्चित रूप से मैं हर पाकिस्तानी की तरह प्रतिबंध से दुखी हूं। 
 
उन्‍होंने कहा, लेकिन मुझे भरोसा है कि महान खिलाड़ी जैसे सकलैन मुश्ताक की मदद से और अपने कोचों की सहायता से मैं विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करूंगा। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उसने अपील करने का विकल्प छोड़ दिया है क्योंकि अगर इसमें वे असफल रहते हैं तो अजमल पर गेंदबाजी से एक और साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।
 
इसके बजाय पीसीबी ने पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर मुश्ताक को लाहौर बुलाकर अजमल के गेंदबाजी एक्शन में सुधार के लिए उनके साथ काम करने के लिए रखा है।
 
अजमल ने कहा, मैं खुश हूं कि सकलैन मेरे साथ काम कर रहे हैं। वे महान खिलड़ी हैं और मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए काफी कुछ सीखा है। मुझे भरोसा है कि वे और अन्य कोच मेरे गेंदबाजी एक्शन की किसी भी समस्या को दूर करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मैं कितना सक्षम हूं और पीसीबी और सभी लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं, मैं जानता हूं कि मैं जल्द ही वापसी कर सकता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें