साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई, इंस्टा पर अपलोड की फोटो

WD Sports Desk

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (13:12 IST)
तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है।लंदन में सर्जरी के बाद साई सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं जल्द ही और मजबूत होकर वापस लौटूगा।”

#SaiSudarshan #CricketTwitter

Sai Sudarshan's surgery is successful with the help of BCCI and IPL franchise Gujarat Titans.#BCCI #GT pic.twitter.com/0pTzgYYO1v

— Sports Tak India (@sportstakindia) December 10, 2024
23 वर्षीय बल्लेबाज सुदर्शन एकदिवसीय और टी-20 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया है। उन्होंने केवल एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ नौ रन बनाए थे उसके बाद वह बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए।

ऐसा माना जा रहा है वह 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।सुदर्शन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा नीलामी से पहले जीटी द्वारा रिटेन किया गया था। जीटी को उम्मीद होगी कि सुदर्शन जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और पिछले सीजन के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी