फसलें कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं : तिरुवरूर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मयिलादुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर बारिश के कारण फसलें आंशिक रूप से और कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं तथा किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम 2 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर तैयार खड़ी फसलें प्रभावित हुईं।
गहरे दबाव का क्षेत्र 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं।(भाषा)