फिक्सर को बनाया सिलेक्टर, पाक क्रिकेट में यह क्या हो रहा है?

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (14:10 IST)
एक बड़े घटनाक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कलंकित पूर्व कप्तान सलमान बट को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया है।

39 वर्ष के बट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद 2016 में क्रिकेट में वापसी की। उन्हें , कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम को हाल ही में नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

Salman Butt banned for 5 years, jailed for 30 months over a spot fixing plot but he is now one of PCB selection committee members, welcome to Zaka's Pakistan.#SalmanButt #PAKvAUS pic.twitter.com/2j6vo2dVcN

— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) December 1, 2023
अगस्त 2010 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका के लिये बट पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था । उन्होंने 2016 में क्रिकेट में वापसी की और घरेलू स्पर्धाओं में काफी सफल रहे लेकिन राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह नहीं बना सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी