POK में इबादतगाह पर हमला, मीनारें कीं ध्वस्त

शनिवार, 25 नवंबर 2023 (22:51 IST)
Attack on worship place in PoK : अल्पसंख्यक समुदाय के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी के 30 से अधिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पाक अधिकृत कश्मीर में अहमदी समुदाय के इबादतगाह पर हमला कर दिया और उसकी मीनारों को ध्वस्त कर दिया।
 
जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के अधिकारी अमीर महमूद ने शनिवार को तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्य कहे जाने वाले 30 से अधिक उपद्रवियों ने शुक्रवार को कोटली जिले के डोलियान जाटान में अहमदी धार्मिक स्थल पर हमला किया। वहां पर मौजूद अहमदी समुदाय के लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गए, जबकि उपद्रवियों ने इबादतगाह की मीनारों को ध्वस्त कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच इस तरह के कम से कम 40 हमले हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवी मोटरसाइकलों पर आए थे और इबादतगाह की मीनारों ध्वस्त करने के बाद नारे लगाते हुए चले गए। इस इबादतगाह का निर्माण 1954 में हुआ था। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। (भाषा) (File photo) 
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी