बांगड़ ने कहा, मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना इस्तीफा दिया था। फ्रेंचाइजी ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मुझसे संपर्क किया। मेरा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड सीरीज पर पूरा ध्यान लगा हुआ था और इसलिए मैं सीरीज के खत्म होने का इंतजार कर रहा था।
वर्ष 2014 में बांगड़ को किंग्स इलेवन पंजाब का सह कोच बनाया गया था और उसके बाद उन्हें मुख्य कोच की भूमिका दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में पंजाब की टीम आईपीएल फाइनल में पहली बार पहुंची थी, लेकिन उसके बाद अगले दो सत्रों में फिर से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तालिका में आखिरी स्थान पर रही।
उन्होंने कहा, हमने पिछले दो सत्रों में बिलकुल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में मुझे लगा कि यह इस निर्णय का सही समय था ताकि नए विचारों के साथ टीम आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। (वार्ता)