संजू सैमसन सहित ये 5 खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट का भविष्य

शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (12:31 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 मार्च को 2022-23 सत्र के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंधों ( Annual Player Contracts ) की घोषणा की। यह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट चार केटेगरी में बांटी जाती है (A+, A, B, and C), A+ केटेगरी में खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन मिलता है, जबकि A, B और C केटेगरी में के खिलाडियों को क्रमशः 5 करोड़ रुपये, 3 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

इस सूची में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ तो कुछ का डिमोशन और वहीं कुछ नए चेहरे भी हैं। इन नए चेहरों में शामिल हैं संजू सेमसन, ईशान किशन,दीपक हूडा, के एस भरत और अर्शदीप सिंह। इन सभी खिलाडियों को इनके आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में लिया गया था और अब यह बीसीसीआई की ख़ास कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी मौजूद हैं। बीसीसीआई ने  खिलाडियों को आईपीएल और राष्ट्रीय टीम में उनकी क्षमताओं और प्रदर्शन के आधार पर चुना, साथ ही यह ध्यान में रखते हुए कि वे टीम में अपनी योग्यता साबित करेंगे और भारतीय टीम को मजबूत बनाये रखेंगे।

आईपीएल का सोलहवां संस्करण कल (31 मार्च) से शुरू होने जा रहा है और सभी की निगाहें इन खिलाडियों पर यह देखने के लिए होगी कि वे अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर बनाएँगे और किस तरह बीसीसीआई का उनमें विश्वास दिखाने का अधिकार साबित कर पाएंगे।

संजू सैमसन : किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 11 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं। संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 36 गेंदो में 30 रन बनाए थे।

वनडे और टी-20 का यह आंकड़ा भी दहाई में इस कारण आ पाया है क्योंकि बीते कुछ सालों में सैमसन को अंतत: हाल में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली। वहीं साल 2021 में श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने 11 वनडे मैचों में 66 के औसत के साथ 330 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं, वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 है। आईपीएल में संजू सेमसन हमें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएँगे।

के एस भरत:के एस भरत वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध में शामिल दूसरा नया सदस्य है। कोना श्रीकर भरत एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम और आंध्र के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। फरवरी 2015 में, वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। के एस भरत को इसी साल भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौयका दिया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केहली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 6 परियों में कूल 101 रन बनाए जिसमे 44 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। के एस भरत इस साल हमें हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नज़र आएँगे।  

दीपक हूडा : 27 वर्षीय, दीपक हूडा एक ऑलराउंडर है जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी  करते हैं। T20 में उनका डेब्यू 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था तबसे उन्होंने 21 टी- 20 मैचों में 30.67 की औसत के साथ 368 रन अपने नाम किये हैं जिसमे एक शतक भी शामिल है। यह शतक उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था और सीमित अवसरों में नंबर 3 पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। इन्ही मैचों में उन्होंने 4.8 की इकॉनमी के साथ कूल 6 विकेट चटकाए हैं। दीपक आईपीएल मे लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते है। 

ईशान किशन : ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो धोनी के शहर रांची से आते हैं। उन्होंने आईपीएल में दर्शको को बेहद प्रभावित किया है। किशन आईपीएल में रोहित शर्मा की टीम, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। उनका T-20 डेब्यू 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। किशन ने उस मैच में 32 गेंदों में 56 रन बनाए थे। वे तबसे अब तक कुल 27 T-20I मैच खेल चुकें हैं जिसमे उन्होंने 25.12  औसत से 653 रन (सर्वाधिक:89) बनाए हैं।   एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 510 रन बनाए हैं जिसमे एक दोहरा अर्धशतक भी शामिल है। 

अर्शदीप सिंह :  अर्शदीप सिंह पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 2018 में U-19 विश्व कप जीता था। वे आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल डेथ ओवरों में गेंदबाजी में उनकी सटीकता ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर पदार्पण किया था और तब से उन्होंने 26 मैचों में 8.4 की इकॉनमी रेट के साथ 41 विकेट लिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी