सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी 20 कप्तान पद से बर्खास्त

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (15:34 IST)
कराची। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को सरफराज अहमद को टेस्ट और टी-20 कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे में टी-20 टीम का जिम्मा संभालेंगे।
ALSO READ: सरफराज अहमद टेस्ट मैचों के लिए उपयुक्त कप्तान नहीं : अफरीदी, अब्बास
सरफराज पिछले 2 वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। टेस्ट और वनडे में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की रैंकिंग नीचे गिरी जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी-20 श्रृंखला में उसने सभी मैच गंवाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी