INDvsSA : रांची टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, 30 साल के नदीम को 15 साल बाद मिला इंटरनेशनल डेब्यू, बने भारत के 296वें टेस्ट क्रिकेटर

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (09:51 IST)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टेस्ट मैच से 30 साल के स्पिनर शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने डेब्यू किया। नदीम भारत के 296वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। ईशांत शर्मा की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
 
भारत ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपनी जगह प्रॉक्सी कप्तान के तौर पर डेम्बा बवुमा को टॉस के लिए भेजा, लेकिन फिर भी हार गए। भारत तीन टेस्ट की सीरीज में 2 टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है।
 
ALSO READ: अब शायद ही टीम में लौटें महेंद्र सिंह धोनी, सामने आई बड़ी वजह
 
15 सालों बाद मिला नदीम को मौका : 2004 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे शाहबाज नदीम को 15 साल बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है। पहले भी शाहबाज नदीम को टीम में चुना जा चुका है, लेकिन कभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज नदीम अपने ही घर पर अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका ने किए 5 बदलाव : दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट के लिए टीम में 5 बदलाव किए। थियुनिस डी ब्रुईन, एडेन मार्कराम, मुथुसामी, केशव महाराज और वर्नोन फिलैंडर को टीम से बाहर कर दिया। इनकी जगह जुबैर हम्जा, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एंगीडी और डेन पीट को टीम में जगह मिली है।
टीमें :  भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शहबाज नदीम।
 
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डीकॉक, जुबैर हम्जा, टेम्बा बवुमा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एंगिडी।
(Photo courtesy: Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी