शाहीन अफरीदी ने लिया डेविड वॉर्नर का विकेट, तीसरे दिन के अंत में ऐसे भिड़े थे दोनों (वीडियो)

गुरुवार, 24 मार्च 2022 (12:28 IST)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन खासा रोमांचकारी रहा। दिन के पहले भाग में पाक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा तो दिन के दूसरे भाग में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कहर ढाया। लेकिन दिन के अंत में शाहीन अफरीदी और डेविड वॉर्नर के बीच हाव भाव की लड़ाई खासा चर्चा में रही।

दिन के अंत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शाहीन अफरीदी की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेला और इसके बाद शाहीन गेंद लेने के बहाने सीधे वॉर्नर के पास जा पहुंचे और दोनों ने छाती से छाती मिला ली। हालांकि  दोनों ने स्लेजिंग नहीं की वॉर्नर भी मुस्कुरा दिए और शाहीन भी मुस्कुराते हुए रनअप पर चले गए।   
हालांकि चौथे दिन में खबर लिखे जाने तक शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर को 51 रनों पर बोल्ड कर इस मुस्कुराहट को बरकरार रखा। इस विकेट के साथ शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को चौथे दिन और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई।

What a way to conclude the day  #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/FafG8lkVTT

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
ऐसा रहा था तीसरे दिन का खेल

कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (56 रन पर पांच विकेट) तथा मिशेल स्टार्क (33 रन पर चार विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पहली पारी में 268 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 123 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोये 11 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 134 रन पहुंचा दी।

पाकिस्तान ने कल स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 90 रन बनाये थे लेकिन आज उसकी पारी 268 रन पर सिमट गयी। अब्दुल्लाह शफीक और अजहर अली ने क्रमशः 45 और 30 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शफीक ने 81, अजहर अली ने 78 और कप्तान बाबर आजम ने 67 रन बनाये। पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 248 रन बनाकर सुखद स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी पारी 20 रन और जोड़कर सिमट गयी। आखिरी के चार बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला।

कमिंस ने 56 रन पर पांच विकेट, स्टार्क ने 33 रन पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 95 रन पर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 11 रन बना लिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी