शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया लॉयंस ने जीता लेजेंड्स लीग टूर्नामेंट

मंगलवार, 21 मार्च 2023 (17:00 IST)
अपने दामाद शाहीन अफरीदी के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब अपने नाम करने के बाद, ससुर, शाहीद अफरीदी ने भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट के तीसरा संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। लीग के तीसरे संस्करण के लिए, दिग्गज क्रिकेटरों शाहिद अफरीदी (एशिया लायंस), एरोन फिंच (वर्ल्ड जाइंट्स), और गौतम गंभीर (भारत महाराजा) को उनकी संबंधित टीमों के कप्तान के रूप में चुना गया था।

The Legendary Champions!

They are the rightful owners of the coveted trophy and the winners of LLCMasters Season 2! @AsiaLionsLLC#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #SkyexchnetLLCMaster #YahanSabBossHain pic.twitter.com/0Jx9RYvte1

— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जाइंट्स को 7 विकटों से हरकार इस टूर्नामनेंट का पहला खिताब अपने नाम किया। एशिया लायंस और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच फाइनल 20 मार्च को दोहा में खेला गया था। इस मैच में वर्ल्ड जाइंट्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। वर्ल्ड जाइंट्स ने एशिया लायंस के सामने अपने 4 विकेट गवा कर 147 का लक्ष्य रखा। 

वर्ल्ड जाइंट्स की तरफ से दमदार पारी खेली साउथ अफ्रीका के पूर्व महान आल राउंडर, जैक कैलिस ने। उन्होंने एशिया लायंस के खिलाफ 54 में 78 रन बनाए जिसमे 5 चौक्के और 3 छक्के शामिल हैं। उनके बाद इस टीम में सफल बल्लेबाज रहे रॉस टेलर जिन्होंने 33 रन की पारी खेली। 148 स्कोर के टारगेट का पीछा कर एशिया लायंस के सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने क्रमश: 57 और 58 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा आसान कर दिया और एशिया लायंस ने अपने तीन विकेट खोकर सिर्फ 16.1 ओवर में ही इस लक्ष्य का पीछा कर टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया।

Afridi on the Ultimate Win!

The winning captain @SAfridiOfficial talks about today's amazing performance by the team, his gratitude towards the LLCMasters management who made this come true and towards the fans who were the real MVP!

#SkyexchnetLLCMaster #YahanSabBossHain pic.twitter.com/yRAvPjfjzW

— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
प्लेयर ऑफ़ द मैच रहगे अब्दुर रज़्ज़ाक जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे उपुल थरंगा जिन्होंने इंडिया महाराजा के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ एशिया लायंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी