ढाका। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का उंगली की चोट के कारण 15 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वेंटी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शाकिब को शामिल किया है। लेकिन वे अभी तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
हालांकि बोर्ड ने अभी तक सीरीज में उनकी उपलब्धि को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शाकिब ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे दो सप्ताह और आराम करने को कहा है।