रसेल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट में जमैका का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो निलंबन के बाद उनका पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है। कैरेबियाई ऑलराउंडर पर वाडा के नियमों के तहत अपने निवास की जानकारी नहीं देने पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी करार देते हुए एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था।
रसेल को कोलकाता ने 8.5 करोड़ रुपए की भारी रकम खर्च कर टीम में रिटेन किया है। कैरेबियाई ऑलराउंडर फिलहाल सुपर-50 टूर्नामेंट के जरिए अपनी फिटनेस और प्रदर्शन पर काम करेंगे और उसके बाद 22 फरवरी से दुबई में शुरू होने जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलेंगे, जहां वह इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेलेंगे।
इसके बाद वह आईपीएल के लिए भारत पहुंचेंगे। रसेल वेस्टइंडीज़ के उन सीनियर खिलाड़ियों सुनील नारायण, डैरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने आगामी विश्व कप क्वालिफायर के बजाय पीएसएल में खेलने को अहमियत दी थी। (वार्ता)