बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी फेल

WD Sports Desk

सोमवार, 13 जनवरी 2025 (14:13 IST)
गेंदबाजी करने के लिए निलंबित शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन दूसरे परीक्षण में भी विफल रहा हैं। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का निलंबन जारी रहेगा।शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में की गयी थी।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी की जांच के बाद शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए फिर से सफल जांच की आवश्यकता होगी। शाकिब गेंदबाजी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।”

Shakib Al Hasan  in the bowling test again and his suspension from bowling remains in professional cricket #BCB | #BangladeshCricket pic.twitter.com/oVhQeNEXcD

— Cricketangon (@cricketangon) January 8, 2025
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाये जाने बाद पिछले वर्ष दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अवैध गेंदबाजी एक्शन से जुड़े आईसीसी के नियम के अनुसार शाकिब को निलंबित कर दिया था।

बीसीबी ने कहा है कि वह रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की घोषणा करेगा। ऐसे में शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की टीम में शामिल किये जाने की कम संभावना है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी