Shakib Al Hasan grabs Groundsman by his neck Viral Video : बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन एक बड़े ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और दुनिया भर के दिग्गज ऑल राउंडरों में एक होने के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन वे हमेशा अपने बर्ताव को लेकर विवादों में रहते हैं। कभी वे चीखते चिल्लाते हैं, कभी अंपायर से बदतमीजी करते हुए दीखते हैं, कभी फैन से फ़ोन छीनने की कोशिश करते हैं। एक बार तो अपनी पत्नी के लिए उन्होंने स्टैंड में जाकर एक व्यक्ति को भी पीटा था लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार करदी।
यह वीडियो ढाका प्रीमियर लीग का बताया जा रहा है जिसमे वे शेख जमाल धनमोड़ी क्लब की और से खेल रहे हैं, घटना टॉस के पहले की बताई जा रही है जब वे मैदान में खड़े होकर पिच स्टाफ से बात कर रहे होते हैं और एक ग्राउंड्समैन उन्हें आकर सेल्फी के लिए अप्रोच करता है लेकिन वे उसके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि वो लड़का सहम जाता है।
T20 World Cup में हुई शाकिब की वापसी
बांग्लादेश ने 8 मई को टी20 विश्व कप के लिए 15 मेंबर स्क्वाड जारी किया जिसमे शाकिब अल हसन का नाम भी है। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेली थी। शाकिब अल हसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ बाकी बचे दो T20 मैच का भी हिस्सा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पहले तीन मैचों में उन्होंने न खेलने का अनुरोध बोर्ड से किया था जिसे स्वीकार लिया गया था।
T20 World Cup की तैयारियों से संतुष्ट नहीं शाकिब
शाकिब विश्व कप में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे, उन्होंने कहा "पिछले विश्व कप में हमने उचित प्रदर्शन किया था और हालांकि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया था, कोई भी यह नहीं कहेगा कि हमने बुरा प्रदर्शन किया। अगर यह हमारा बेंचमार्क है तो हमारे पास एक है इस विश्व कप में इसे पार करने का मौका है और अगर हम ऐसा करना चाहते हैं तो हमें पहले दौर में तीन मैच जीतने होंगे, ”
शाकिब अल हसन का क्रिकेट करियर
शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 117 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4505 रन और 237 विकेट हैं। वहीं वनडे में शाकिब ने 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में उनके नाम 2382 रन और 140 विकेट हैं।