मेलबर्न। दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच बनने की इच्छा जताई है। वॉर्न का बयान मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग संभाल रहे डैरेन लैहमन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2019 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
वॉर्न का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह जरुर टीम की कोचिंग की जिम्मा संभालना चाहेंगे। वॉर्न ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं किसी भी देश के लिए कोचिंग देने को तैयार हूं, खासकर ऑस्ट्रेलिया को। यदि उन्हें मेरी जरुरत है तो मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। मुझे यह मौका मिलता है तो मैं कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकता हूं। लेकिन यह सब समय पर निर्भर करेगा।'