शेन वार्न के निधन से लगा कि जैसे परिवार का कोई सदस्य खो दिया: कुलदीप यादव

WD Sports Desk

शनिवार, 24 अगस्त 2024 (13:56 IST)
(Credit :Kuldeep Yadav/X)

Kuldeep Yadav on Shane Warne's Death : भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न के निधन से उन्हें लगा कि जैसे उन्होंने अपने परिवार का कोई सदस्य खो दिया क्योंकि उनका हमेशा मानना ​​था कि उनके बीच एक मजबूत रिश्ता था।
 
ऑस्ट्रेलिया की संक्षिप्त पारिवारिक यात्रा पर आए कुलदीप ने अपने आदर्श क्रिकेटर के घरेलू मैदान प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) का दौरा किया, जहां उन्होंने स्टेडियम के बाहर वार्न की प्रतिमा के साथ फोटो खिंचवाई।
 
कुलदीप ने कहा, ‘‘शेन वार्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था। जब भी मैं वार्न के बारे में सोचता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है।’’
 
उन्होंने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। वार्न का 2022 में थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।



ALSO READ: शिखर धवन विवादों से हमेशा रहे दूर, भारत के लिए अनमोल पारियां खेली भरपूर
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कुलदीप की यह यात्रा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कुछ महीने पहले हो रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं और हम इस साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहे हैं।’’

ALSO READ: Shikhar Dhawan Records : शिखर धवन के ऐसे 7 रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल
कुलदीप ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्यालय का भी दौरा किया और सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की।
 
उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का भी हमेशा टीम का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
 
कुलदीप ने कहा, ‘‘दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट प्रशंसक हमेशा टीम का समर्थन करते हैं और मुझे विश्वास है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में यहां आएंगे।’’
 
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।  (भाषा) 
 
ALSO READ: Cristiano Ronaldo ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, 90 मिनट में हिला डाला पूरा Youtube

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी