वॉटसन ने वुड पर जवाबी हमला किया

मंगलवार, 30 जून 2015 (16:04 IST)
कोलचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाउंसर संबंधी टिप्पणी की परवाह नहीं करते हुए उन्हें एशेज के दौरान बच कर रहने की चेतावनी दी।
कार्डिफ में पहले टेस्ट की शुरुआत से लगभग एक हफ्ता पहले वूड ने एक रेडिया साक्षात्कार में कहा था कि वर्ष 2009 के इंग्लैंड दौरे के समय उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान वॉटसन को बाउंसर फेंकने के लिए कहा गया था।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में दो टेस्ट में नौ विकेट निकालने वाले वुड ने कहा है कि वाटसन ने उन्हें 'नेट हीरो' करार दिया था। वॉटसन ने इसे पुरानी बात मानते हुए कहा, 'इस सुबह तक मुझे यह याद तक नहीं था। यह कुछ समय पहले की बात है और मैंने उसके बाद कुछ अन्य अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है। इसलिए यह कुछ ऐसा नहीं है जिससे कुछ निकलता हो।'
 
उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसी बल्लेबाजी करते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास दो शानदार तेज गेंदबाज हैं जो तेज बाउंसर भी फेंक सकते हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें