अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी, दिग्विजय ने कहा- कायराना कृत्य

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों नकारात्मक बातें ज्यादा सुनने और देखने को मिल रही हैं। पहले मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की यात्रा पर पथराव और सभा में चप्पल फेंकने की घटना सामने आई, जबकि अब दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमादेवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है।
 
क्या कहा विधायक पुत्र ने : प्रिंसदीप ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा। या तो मेरी मौत होगी या तेरी। हालांकि विधायक उमा देवी ने इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सिंधिया सम्माननीय सांसद हैं।' 
 
दिग्विजय ने बताया कायराना कृत्य : राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजयसिंह ने प्रिंसदीप द्वारा कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की हटा आने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी को कायराना कृत्य निरूपित कर घोर निंदा की है। 
 
‍दिग्गी ने इस मामले में अब तक सरकार द्वारा की गई कार्यवाही को सार्वजनिक करने की मांग की। सिंह ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यही आरएसएस और भाजपा का असली चरित्र है। ये संगठन विरोध खत्म करने की बजाय विरोधी को ही खत्म कर देने की भावना रखते हैं। इसी भावना से प्रेरित होकर नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लोग कितने अहसान फरामोश हैं जो इस बात को भूल जाते है कि राजमाता विजयराजे सिंधिया ने भाजपा को अपने खून पसीने से सींचकर एक राष्ट्रीय दल का स्वरूप दिया था। तब उन्होंने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी पार्टी के एक विधायक का पुत्र भविष्य में उनके पौत्र को गोली मारकर हत्या करने की सार्वजनिक रूप से धमकी भी देगा।
 
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि संघ और भाजपा की इसी हिंसक विचारधारा का मैं सदैव विरोधी रहा हूं। आज पुनः संघ और भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आ गया है।
 उन्होंने कहा कि इतिहास की तोड़-मरोड़कर व्याख्या करना संघ और भाजपा के लोगों की पुरानी फितरत है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी