IPL 2025 नीलामी में नहीं बिकने वाले शार्दुल ठाकुर के सिर पर पर्पल कैप

WD Sports Desk

शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (17:22 IST)
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन किस्मत ने उन्हें जैसे ही दूसरा मौका दिया उन्होंने लपक लिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने उन्हें चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर टीम में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने ठाकुर को दो करोड रुपए के आधार मूल्य में अपनी टीम से जोड़ा था।

हैदराबाद के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर ना सिर्फ मैन ऑफ द मैच पाया बल्कि उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई।पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर ठाकुर ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में नौ मैचों में 505 रन बनाए और 35 विकेट लिए थे। आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था।पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मोहसिन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। वह इसके बाद लखनऊ की टीम के शिविर में शामिल हो गए थे।

Doing what he does best

Shardul Thakur produces a special bowling spell to help #LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award

Updates  https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL | @imShard pic.twitter.com/VDtFcq5zlp

— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां और पिछला टेस्ट खेलने वाले शारदुल किसी भी प्रारुप में भारत की मौजूदा योजनाओं का हिस्सा नहीं है।अगर ऐसा ही प्रदर्शन वह दोहराते रहे तो हो सकता है उनको किस्मत आईपीएल के बाद टीम इंडिया में भी दुबारा मौका दे दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी