भारतीय खिलाड़ियों ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बाद से ब्रेक नहीं लिया है। आईपीएल के बाद टीम आस्ट्रेलियाई दौरे पर चली गयी जिसमें उसने चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।
शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आपको कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत होती है। इंग्लैंड श्रृंखला के बाद खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। फिर आईपीएल के बाद दो हफ्ते का आराम निहायती जरूरी है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि ये पृथकवास, ये बायो-बबल, मानसिक रूप से थकाने वाले हैं। आखिरकार आप इंसान ही हो। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं, हमारे पास सभी प्रारूपों में खिलाने के लिये काफी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। इसलिये सभी प्रदर्शन के लिये बेताब होंगे। ’’भारत में इस साल के अंत में 2021 विश्व टी20 का भी आयोजन होना है।(भाषा)