टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस से पहले रवि शास्त्री ने दी 70 मिनट जैसी स्पीच

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (18:20 IST)
चेन्नई:चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है।दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को लीला पैलेस होटल में क्वारंटीन किया गया था।
 
6 दिन में 2 बार के कोरोना टेस्ट के बाद जब दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया तो उन्हें चेपॉक जाने की अनुमति मिली। टीम इंडिया के खिलाड़ी कल भी चेपॉक पर पहंचे थे जहां उन्होंने वार्म अप और गुफ्तगु की थी। 
 
आज जब भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस शुरु की तो रवि शास्त्री ने जोश से लबरेज स्पीच दी। गौरतलब है कि रवि शास्त्री ब्रिस्बेन में मिली जीत के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ड्रैसिंग रूम में स्पीच देने के बाद सुर्खियों में रहे थे। उनकी स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
 
कोच रवि शास्त्री के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी टीम के बाकी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। विराट कोहली करीब एक महीने बाद टीम से जुड़ रहे हैं। हाल ही में पिता बने विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले टेस्ट के बाद से पितृत्व अवकाश पर चले गए थे।कल की तरह आज भी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नेट सेशन की तस्वीरे साझा की। 
वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी इस ही मैदान पर अपनी नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी। पहला टेस्ट चेपॉक में 5 फरवरी से खेला जाएगा (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी