आईसीसी ने शेर-ए-बांग्ला के मैदान को खराब करार दिया

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (20:46 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम के मैदान को खराब करार दिया है। आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 
 
क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने कहा कि उसने यह फैसला मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा आईसीसी को सौंपी गई पिच रिपोर्ट के बाद लिया है। इस पिच पर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 से 30 अगस्त तक पहला टेस्ट मैच खेला गया था।  
               
आईसीसी पिच और मैदान निगरानी प्रक्रिया के नियम तीन के तहत क्रो ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी, जिसमें उन्होंने पिच के स्तर पर चिंता जताई है। आईसीसी ने रिपोर्ट के आधार पर शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम के मैदान को खराब करार दिया। 
               
आईसीसी ने यह रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेज दी है और 14 दिनों के अंदर इस पर अपना पक्ष रखने को कहा है। बीसीबी के जवाब की समीक्षा आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस और आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के रंजन मदुगले करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी