आईसीसी रैंकिंग में भारत शीर्ष पर कायम, ऑस्ट्रेलिया फिसला
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (19:03 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ कराने के बावजूद गुरुवार को जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर पांचवें नंबर पर खिसक गई जबकि भारत अभी भी शीर्ष पर बरकरार है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होेने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के कारण टीम काे तीन अंकों का घाटा हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एकसमान 97-97 अंक हैं। लेकिन दशमलव के बाद की गणना में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है और वह अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है।
भारत अभी भी 125 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (110) दूसरे, इंग्लैंड (105) तीसरे, न्यूजीलैंड (97) चौथे नंबर पर है। इसके अलावा पाकिस्तान (93) छठे, श्रीलंका (90) सातवें और वेस्टइंडीज (75) आठवें नंबर पर कायम है।
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली बांग्लादेश टीम को पांच अंकों का फायदा हुआ है। बांग्लादेश की टीम 74 अंकों के साथ नौंवें नंबर पर है। (वार्ता)