कोलंबो। भारतीय ओपनर शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए श्रीलंका से स्वदेश लौटेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि शिखर अपनी बीमार मां को देखने के लिए रविवार को भारत रवाना होंगे। बयान में बताया गया है कि शिखर की मां की स्थिति ठीक है और इस समय वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।