शोएब ने कहा कि मेरे क्रिकेट करियर में 2-3 बंदों से मेरा जो झगड़ा हुआ, वह इसी बात पर हुआ। वो लोग कराची, पंजाब और पेशावर से आने वाले हिंदू क्रिकेटरों को हिकारत की नजर से देखते थे और मुझे गर्मी आ जाती थी। मेरा मानना था कि यदि वो हिंदू है तो खेलेगा...उसी हिंदू ने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताई थी।