INDvsAUS श्रेयस और शुभमन ने जड़े होलकर स्टेडियम में शतक, की 200 रनों की साझेदारी
INDvAUS नंबर 3 पर उतरे श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंदौर की सपाट पिच का बखूबी फायदा उठाकर शानदार शतक जड़े और टीम को 30 ओवर से पहले ही 200 पार पहुंचा दिया।
श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में वापसी की थी लेकिन उन्हें सिर्फ दो मौके मिले थे जिसमें वह असफल साबित हुए। वापसी के बाद यह श्रेयस अय्यर का पहला शतक है। यह उनके करियर का पांचवा शतक भी है।
वहीं शुभमन गिल ने शुरुआत में समय लेने के बाद गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने भी 3 मैचों के अंतराल में दो शतक बनाए। इससे पहले एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था।
गिल ने 97 गेंदो में 194 रन बनाए। इसके बाद वह कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे।दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 200 से ज्यादा की साझदारी हुई।