गिल ने 279 गेंदों का सामना किया था 22 चौके और चार छक्के लगाये। विहारी की 113 गेंद की पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने और गिल ने चौथे विकेट के लिये 222 रन की अटूट साझेदारी की। पांचाल ने 164 गेंदें खेली तथा सात चौके और छह छक्के लगाये। गिल के अलावा प्रियांक पांचाल (115) और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हनुमा विहारी (नाबाद 100) ने भी शतक लगाए।
क्या गिल को मिलेगा टेस्ट खेलने का मौका : गिल ने शानदार शतक जमाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर दी। यह 20 वर्षीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं के लिये भी टेस्ट टीम में शामिल था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत के पास शीर्ष क्रम में मंझे हुए बल्लेबाज हैं।