प्रिंस शुभमन गिल के लिए बेहद खराब जा रहा है वेस्टइंडीज दौरा, फैसं ने कहा सिर्फ अहमदाबाद में खेलो
शुभमन गिल को IPl 2023 के बाद प्रिंस का दर्जा दिया गया था। वह इस कारण क्योंकि विराट कोहली को किंग का दर्जा प्राप्त था। हर कोई यह मान चुका था कि भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े चेहरे शुभमन गिल होने वाले हैं।
हालांकि वेस्टइंडीज का दौरा उनके लिए खासा खराब गया है। टेस्ट सीरीज की बात हो, वनडे सीरीज की बात हो या फिर पहले टी-20 की, अगर आखिरी वनडे की 84 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने शुरुआत से लेकर आखिर तक निराश ही किया है।