हैदराबाद में पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के अंतिम टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। यह टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल का पहला शतक भी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से वह भली भांति परिचित हैं क्योंकि वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए भी खेलते हैं। खबर लिखे जाने तक फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने 54 गेंदो में शतक पूरा किया।126 रन नाबाद बनाकर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 122 नाबाद रन अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल एशिया कप में बनाए थे।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद गिल और त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया। गिल-त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 42 गेंद पर 80 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। त्रिपाठी ने चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 44 रन बनाये, हालांकि वह अपनी निस्वार्थ पारी की 22वीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।
उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (13 गेंद, 24 रन) भी अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से कम ही रन बना सके। न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्दी गिराकर चैन की सांस ली ही थी कि गिल ने विस्फोट शुरू कर दिया।