कुलदीप ने दिए इंग्लैंड को शुरुआती झटके, शुभमन का शानदार कैच (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 7 मार्च 2024 (11:57 IST)
INDvsENG कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को लंच तक इंग्लैंड केे 100 रन पर दो विकेट झटक दिये है।आज यहाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन गिल ने पीछे दौड़कर यह कैच लपका जो काफी शानदार रहा। इस कारण इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है।

SHUBMAN GILL WITH A STUNNER...!!!

- It reminds of Travis Head's catch in the World Cup Final. pic.twitter.com/XMvZjgiWz7

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। लंच के समय तक 25.3 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 100 रन बना लिये है और जैक क्रॉली 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।भारत की ओर से पहले सत्र में कुलदीप यादव को दो विकेट मिले।

इससे पहले इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं।

भारत ने कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण का मौका दिया जिनके लिए 2023-24 घरेलू सत्र शानदार रहा। वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी