क्या दूसरे मैच में खेलेंगे कोहली? उप कप्तान शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट

WD Sports Desk

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (15:21 IST)
Virat Kohli India vs England 2nd ODI : भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंका को खारिज करते हुए कहा कि यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वापसी करेगा।
 
कोहली अपने दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे जिससे भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई क्योंकि पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को देखते हुए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।

ALSO READ: जो मैं बोलता था उसका उल्टा करता था वीरू, सचिन ने राष्ट्रपति भवन में सुनाया एक मजेदार किस्सा

नागपुर में पहले वनडे में 87 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने डिजनी हॉटस्टार से कहा, ‘‘उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।’’
 
शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह पहले वनडे में शतक को ध्यान में रखकर नहीं खेल रहे थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं फील्डिंग की सजावट पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश कर रहा था।’’
 
गिल वन डे में पारी की शुरुआत करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है।’’
 
गिल ने कहा,, ‘‘ अगर टीम ने जल्दी विकेट खो दिया हो तो फिर आपको संभल कर बल्लेबाजी करने होती है। अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिली हो तो आपको उसे आगे बढ़ाना होता है। मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं।’’  (भाषा) 


ALSO READ: भारत ज्यादा कोशिश नहीं करना चाहता, बस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चीजें ठीक करना चाहता है


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी