लिंकन। शुभमन गिल (नाबाद 107) के शानदार शतक, कप्तान हनुमा विहारी (59) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 52) के अर्धशतकों से भारत 'ए' ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में एक विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
इंडिया 'ए की तरफ से शुभमन ने 153 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाए, जबकि हनुमा ने 73 गेंदों में 9 चौकों के सहारे 59 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 111 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिसे हनुमा के आउट होने के बाद पुजारा ने आगे बढ़ाया।
इससे पहले न्यूजीलैंड 'ए' ने पहली पारी में डेरिल मिशेल के 222 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 103, ग्लेन फिलिप्स के 65 और विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लेवर के 53 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 75 रन, संदीप वारियर ने 50 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 98 रन और आवेश खान ने 82 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जबकि शहबाज नदीम को 59 रन देकर एक विकेट मिला।