मैच के चौथे और अंतिम दिन मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 102 रन से आगे बढ़ाई लेकिन भारतीय टीम के सदस्य अंजिक्य रहाणे (45) दिन के 20वें ओवर में पैवेलियन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह (55 रन देकर दो) ने बोल्ड किया। लाड ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और फिर बड़ौदा की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लाड ने सूर्यकुमार यादव (44) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। दीपक हुड्डा ने यादव को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद लाड और नए बल्लेबाज अभिषेक नायर ने विकेट बचाए रखने के लिए अपना सारा कौशल झोंक दिया। लाड ने अपनी पारी के दौरान 238 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए। नायर ने 108 गेंदों पर आठ रन बनाए।
आफ स्पिनर कार्तिक ककाडे ने हालांकि नायर को आउट करके बड़ौदा की उम्मीद जगाई लेकिन धवल कुलकर्णी (31 गेंदों पर नाबाद दो रन) ने लाड का अच्छा साथ दिया। मुंबई ने आखिर में अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 260 रन बनाए। मुंबई का ग्रुप 'सी' में यह तीसरा ड्रॉ है और वह 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। बड़ौदा के चार मैच में सात अंक हैं। (भाषा)