72 घंटो तक नेट्स में बल्लेबाजी की इस खिलाड़ी ने, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी गई फुटेज

बुधवार, 2 मार्च 2022 (14:21 IST)
मुंबई: मुंबई के बल्‍लेबाज सिद्धार्थ मोहिते ने सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने की कवायद में नेट सत्र में 72 घंटे, 5 मिनट क्रीज पर बिताये। अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

19 साल के मोहिते ने पिछले सप्‍ताह के आखिर में 72 घंटे 5 मिनट बल्लेबाजी करके पुणे के विराग मारे के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

मारे ने गेंदबाज और बॉलिंग मशीन दोनों का सामना किया था, जबकि सिद्धार्थ सिर्फ गेंदबाजों का ही सामना किया। मोहिते ने बयान जारी करके कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा। यह एक तरीका था, जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं।'

Mumbai Cricket club's cricketer Siddharth Mohite Created History and made a Record - He Practiced batting continuously for 72 Hours and 5 Minutes in Nets. Recognition will be done from the Guinnes Book of World Record. (Source - Sports Yaari) pic.twitter.com/bCETo0jC2C

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 2, 2022

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी गई फुटेज

मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की। उन्होंने कहा कि हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया।

गेंदबाजों का ग्रुप मोहिते के सहयोग के लिये पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा। नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का ब्रेक ले सकता है। मोहिते की रिकॉर्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पास भेज दिये गये हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी